"कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भवं भवानी सहितं नमामि।।"

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Police Constable Admit Card Download 2020

Rajasthan Police Constable Admit Card

Rajasthan Police Constable Admit Card 2020 

6 नवंबर से 8  नवंबर शुरू होने जा रही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी  1 नवंबर होने वाले हैं। परीक्षार्थी यह ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। । नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षार्थी police.rajasthan.gov.in पर जाकर sso id के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।  


राजस्थान कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रवेश पत्र संबंधी सूचना परीक्षार्थी के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी। परीक्षा केंद्र के संबंध में आवेदक की कोई प्राथमिकता नहीं दी गई है। उम्मीदवारों को यह पता लग चुका है कि उनका परीक्षा केंद्र किस जिले में स्थित है। अगर नही पता हो तो Click here to know your district location इस लिक्क से देखा लेवे  




जीडी और ड्राइवर पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 नवंबर, से  8 नवंबर को कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोरोना बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

 पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी लेकिन कोरोना के हालात नहीं सुधारे। अब आखिरकार इसे नवंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इन पदों के लिए 8वीं पास और 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। ऐसे में आवेदकों की संख्या काफी अधिक है।


Rajasthan Police Constable Admit Card 2020 download 

 नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षार्थी police.rajasthan.gov.in पर जाकर sso id  के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।  उम्मीदवारों को यह पता लग चुका है कि उनका परीक्षा केंद्र किस जिले में स्थित है। 5438 कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर को कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोरोना बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 


सबसे पहले आपनी sso id से लॉग इन करे 
  इस लिंक पर क्लिक करे fir apni sso id dale or login kare निचे फोटो में बताया गया हे 



                      या 

Get admit card par click kare




fir get admit card par click kare

  thank you 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url