[Unit 8] Chapter-31मानव में युग्मक जनन (Gametogenesis in Human)
❌Biology class 12th❌ ❗ Most Important Question❗
Answer:- आध जनन कोशिकाओं के द्वारा जनदो में युग्मको का निर्माण युग्मक जनन कहलाता है
Question: 2 शुक्राणु जनन किसे कहते हैं
Answer:- वृषण में आध जनन कोशिकाओं के द्वारा शुक्राणु निर्माण शुक्राणु जनन कहलाता है
Question: 3 प्राथमिक शुक्राणु जनन कोशिका किसे कहते हैं
Answer:- जनन कोशिकाओं से पोषण प्राप्त कर स्पर्मेटोगोनिया आकार में बड़ी हो जाती है या दो गुनी हो जाती है इन्हें प्राथमिक शुक्राणुुु जनन कोशिका कहते हैं
Question: 4 बार काए किसमें पाई जाती है ?
Answer:- मादा के जिनोटाइप के प्रत्येक सोमेटिक सेल में एक बार गाय पाई जाती है l
Question: 5 निषेचन के समय शुक्राणु का कौन सा शीर्ष भाग अंडाणु के संपर्क में आता है ?
Answer:- निषेचन के समय शुक्राणु का अग्रःपिंडप भाग अंडाणु के संपर्क में आता है l
Question: 6 अंडे की सतह पर पाए जाने वाले हार्मोंश का क्या नाम है
Answer:- fertilizen hormone
Question: 7 अंडों की तुलना में शुक्राणुओं का निर्माण अधिक क्यों होता है ?
Answer:- नर में निर्मित और चारों युग्मको का क्रियाशील होना है जबकि मादा में केवल युग्मक अंडाणु होते हैं इसलिए अंडों की तुलना में शुक्राणुओं का निर्माण अधिक होता है |
Question: 8 शुक्राणु की टोपी किसे कहते हैं ?
Answer:- एक्रोसोमल कण तथा केंद्र के अग्र अर्धांश को द्विपालिथ टोपी की तरह ढक लेती है इस दोहरे आवरण को शुक्राणु की टोपी कहते हैं |
Question: 9 शुक्राणु की जीवन अवधि कितनी होती है ?
Answer:- शांत विश्राम अवस्था शीत भंडारण में शुक्राणु कई वर्षों तक जीवित रह सकते हैं लेकिन सक्रिय अवस्था भोजन की अनुपलब्धता व अधिक तापमान में इन की जीवन अवधि 55 से 60 मिनट होती है |
Question: 10 योनि में प्रविष्ट शुक्राणु कितने समय तक जीवित रह सकते हैं ?
Answer:- योनि में प्रविष्ट शुक्राणु 1 से 2 दिन तक जीवित रह सकते हैं |
Question: 11 प्राणियों में शुक्राणु का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
Answer:- प्राणियों में शुक्राणुओं का निर्माण तापक्रम हारमोंस मानसिक अवस्था तथा पीयूष ग्रंथि के अग्र पिण्ड द्वारा स्रावित हार्मोन लियुटिलाइजिंग हार्मोन LH तथा follicle-stimulating हार्मोन FSH के द्वारा होता है |
Question: 12 शुक्राणु में किस-किस का अभाव होता है ?
Answer:- शुक्राणु में संचित भोजन राइबोसोम अन्त: द्रव्य जालिका केंद्रक तथा RNA का अभाव होता है |
Question: 13 शुक्राणु की संरचना में कौन कौन से अंग होते हैं ?
Answer:- जीव द्रव्य कला अग्रपिंडक केंद्रक युक्त गुणसूत्र पदार्थ ग्रीवा मध्य खंड सूत्र कणिका जिसमें माइट्रोकांड्रिया तैरने के लिए ऊर्जा का स्त्रोत है तथा पूछ आदि |
Question: 14 शुक्र जनन की क्रिया मनुष्य में कितने दिवस में पूर्ण होती है ?
Answer:- शुक्र जनन की क्रिया मनुष्य में 74 दिवस में पूर्ण होती है |
Question: 15 शुक्र जनन तथा एंड जनन के आरेखी चित्र बनाइए ?
Question: 16 स्तनधारियों के अंडे किस प्रकार के होते हैं ?
Answer:- स्तनधारियों के अंडे अपितकी तथा संपितकी प्रकार के होते हैं |
Question: 17 अंडोत्सर्ग किसे कहते हैं ?
Answer:- ग्राफियन फॉलिकल द्वारा द्वितीयक उसाइट को अंडाशय से त्याग आ जाता है यह क्रिया अंडोत्सर्ग कहलाती है जो मानव में 28 दिन के बाद पुनरावरतित होती रहती है |
Question: 18 एंडजनन में एक प्राथमिक उसाइट से कितने अंडाणु बनते हैं ?
Answer:- एंडजनन में एक प्राथमिक उसाइट से एक (1) अंडाणु बनता हैं |
Question: 19 शुक्राणु की पूंछ में तंतुओं का विन्यास कितना होता है ?
Answer:- 9 (singlet) + 9 (Doublet) + 2 (singlet) |
Question: 20 अंड जनन में कौन कौन सी प्रावस्था है होती हैं ?
Answer:- गुणन प्रावस्था वृद्धि प्रावस्था परिपक्वं प्रावस्था आदि |