Average Maths Question And Solutions with Quiz MyQuizs.in

Average Maths Question And Solutions with Quiz  MyQuizs.in 

Topic :- Average 
  
What is formula of Average?
Ans. The fullmula of Average is 

1. औसत = राशियों का योग ÷ राशियों की संख्या

2. राशियों की संख्या = राशियों का योग ÷ औसत

Q1. राशियों का राशियों की संख्या नौ आमों का वजन 50, 63, 65, 62, 67, 74, 64, 47, 48 ग्राम हो तो उनका औसत वजन क्या है?

हल : औसत= 
 ● राशियों का योग = 50+63+65+62+67+74+64+47+48 = 540
 ●  राशियों की संख्या = 9

   540/9 = 59 ग्राम 

2. किसी कक्षा के 18 छात्रों का औसत वजन 20 किग्रा है तथा 12 छात्राओं का औसत वजन 12 किग्रा है तो बताओ कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं का औसत वजन क्या है?

Ans. 18 छात्रों का औसत वजन = 20 किग्रा तो 18 छात्रों का कुल वजन = 18 x 20 = 360 किग्रा

12 छात्राओं का औसत वजन = 12 किग्रा तो 12 छात्राओं का कुल वजन = 12 x 12 = 144 किग्रा

कुल विद्यार्थी = 18 +12 = 30

कुल वजन = 360 + 144 = 504 किग्रा. औसत वजन = 504/30 = 16.8 किग्रा.

Trick := (18×20) + (12×12) = 360+144
÷15+10

=16.8 

Q3. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 41 पारियों के लिए बैटिंग औसत 50 रन है। उसका अधिकतम स्कोर उसके न्यूनतम स्कोर से 172 रन अधिक है। यदि इन दो पारियों को निकाल दिया। जाए, तो शेष 39 पारियों का औसत 48 रन है। खिलाड़ी का अधिकतम स्कोर है।

(A)174
(B)172
(C)178
(D)175

And. (D) 175


 अभ्यास प्रश्न

1. 59 ,47, 69, 47, 32  का योगात्मक माध्य क्या है?

(A)35
(B)57
(C)76
(D)50.8

Ans.. D
Solution...

2.  28, 57, X , 68 , 65 का औसत 55 है तो बताओ का मान क्या है?

(A) 23
(B) 67
(C) 45
(D) 57

Ans.  D
Solution..

3. प्रथम 60 धन पूर्णांकों का औसत होगा
(A) 100 
(B) 51 
(C) 30.5
(D) 49.5 

Ans. C
Solution...

4. प्रथम 20 पूर्ण संख्याओं का अंकगणितीय माध्य (औसत) है।

(A) 9.5
(B) 4
(C) 5.5
(D) 4.5

Ans..A
Solution...

5. प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है?

(A) 4
(B) 5.6
(C) 6.5
(D) 12.9

Ans.. D

Q6. 30 तक को सभी सम संख्याओं का औसत क्या है?

(A) 16
(B) 15
(C) 25
(D) 27

Ans.16

7. 150 तक की सभी सम संख्याओं का योग है

(A) 5700
(B) 6800
(C) 6780
(D) 4680

Ans... A
Solution.

Q8. 200 तक की विषम संख्याओं का औसत है

(A) 100
(B) 150
(C) 99
(D) 101

Ans..A
Solution...

9. पाँच लगातार सम संख्याओं का औसत 80 है तो सबसे बड़ी संख्या क्या है?

(A) 84
(B) 56 
(C) 44
(D) 76

Ans....A

10 . 21 से 73 के बीच की सम संख्याओं का औसत क्या है?

(A) 40         (B) 45
(C) 47         (D) 42

Ans... C

11. एक व्यापारी के पांच महीनों की क्रमागत बिक्री क्रमशः 2000 रु., 2500 रु., 3500रु., 2200 रु. तथा 2400 रु. थी। वह छठे महीने में कितनी बिक्री करे ताकि उसकी औसत बिक्री 6500 रु. रहे

(A)2700
(B)2800 
(C)3000
(D)2475.

Ans.. C


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url