राजस्थान में किसान आंदोलन | Rajasthan ke kisan Aandolan Mock Test Quiz Free PYQ - CBT Mode

Q1. भारतीय जनता के किस वर्ग ने 1857 ईस्वी के विद्रोह को समर्थन नहीं किया?

(A) किसान और कारीगर
(B) भारतीय मध्यम वर्ग
(C) भारतीय कुलीन वर्ग
(D) देशी रजवाड़े

Show Answer: सही जवाब - D
Q2. नीमच छावनी में 1857 की क्रांति भड़कने से पूर्व भारतीय सैनिकों के कर्तव्यों के प्रति वफादार रहने की शपथ को किस बहादुर सैनिक ने चुनौती दी?

(A) मंगल पांडे
(B) मेहराबखान
(C) मोहम्मद अली बेग
(D) रहमत अली

Show Answer: सही जवाब - C
Q3. 1857 की क्रांति में राजपूताना की किस रियासत के शासक की स्थिति अपने दुर्ग में बंदी के समान हो गई थी?

(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) धौलपुर

Show Answer: सही जवाब - A
Q4. नसीराबाद छावनी के विप्लव कारी सैनिक छावनी में विद्रोह के पश्चात कहां गए?

(A) अजमेर
(B) आऊवा
(C) दिल्ली
(D) एरिनपुरा

Show Answer: सही जवाब - C
Q5. नीमच छावनी के विद्रोही सैनिक दिल्ली जाते समय किस छावनी में पहुंचे?

(A) निंबाहेडा
(B) कोटा
(C) देवली
(D) नसीराबाद

Show Answer: सही जवाब - C
Q6. बिथौड़ा के युद्व में में खुशहाल सिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों के सेना ने किस अंग्रेज अफसर की सेना को हराया था?

(A) कैप्टन शावर्स
(B) ब्रिगेडियर जार्ज लारेंस
(C) कैप्टेन हिटकोट
(D) जनरल रॉबर्ट

Show Answer: सही जवाब - C
Q7. नीमच से जान बचाकर भागे अंग्रेज अधिकारियों व उनके परिवार जनों को किस महाराजा ने अपने यहां शरण दी थी?

(A) मेवाड़ महाराणा स्वरूप सिंह
(B) कोटा के शासक रामसिंह
(C) जयपुर नरेश
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer: सही जवाब - A
Q8. कुवाड़ा( भीलवाड़ा )स्थान पर तात्या टोपे की सेना का मुकाबला किस अंग्रेज अफसर की सेना से हुआ?

(A) कैप्टन शावर्स
(B) ब्रिगेडियर जार्ज लारेंस
(C) कैप्टेन हिटकोट
(D) जनरल रॉबर्ट

Show Answer: सही जवाब - D
Q9. ए०जी०जी० जार्ज पेट्रिक लारेंस की सेना को आउवा के निकट किस स्थान पर 18 सितंबर 1857 को क्रांतिकारियों की सेना ने हरा दिया?

(A) बिथोड़ा
(B) डूंगला
(C) चेलावास
(D) कुवाड़ा

Show Answer: सही जवाब - C
Q10. आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह ने अंग्रेजो के समक्ष कहां समर्पण किया था?

(A) जोधपुर
(B) कोठारिया
(C) नीमच
(D) कोटा

Show Answer: सही जवाब - C
Q11. 1857 की क्रांति में सर्वाधिक भीषण विप्लव किस रियासत में हुआ?

(A) जोधपुर
(B) धोलपुर
(C) अलवर
(D) कोटा

Show Answer: सही जवाब - D
Q12. कोटा अंग्रेजी सेना ने क्रांतिकारियों से कब मुक्त कराया?

(A) फरवरी 1858
(B) मार्च 1858
(C) जून1858
(D) दिसंबर 1858

Show Answer: सही जवाब - B
Q13. डूंगरपुर रियासत के किस शासक को अंग्रेजी हुकूमत ने बर्खास्त करके वृंदावन भेज दिया था?

(A) डूंगर सिंह
(B) लक्ष्मण सिंह
(C) सामंत सिंह
(D) जसवंत सिंह द्वितीय

Show Answer: सही जवाब - D
Q14. निम्नलिखित में से किसने क्रांतिकारियों को कुचलने हेतु प्रत्यक्ष रुप से अंग्रेजों को सैनिक सहायता प्रदान की?

(A) बीकानेर नरेश सरदार सिंह
(B) करौली रियासत
(C) जयपुर रियासत
(D) उपर्युक्त सभी ने

Show Answer: सही जवाब - D
Q15. एकमात्र राजपूत नरेश थे जो विद्रोह को दबाने राज्य की सीमा से बाहर तक गये ।

(A) सरदार सिंह
(B) स्वरूप सिंह
(C) मदन सिंह
(D) रामसिंह II

Show Answer: सही जवाब - A
Q16. तात्या टोपे ने ने राजस्थान की किस रियासत को छोड़कर सभी रियासतों का भ्रमण किया था-

(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer: सही जवाब - A
Q17. 1857 की क्रांति में राजस्थान की 6 छावनियो में से दो ने भाग नही लिया वे थी?

(A) देवली और ब्यावर
(B) व्याबर और नीमच
(C) नीमच और खेरबड़ा
(D) व्याबर और खेरबड़ा

Show Answer: सही जवाब - D व्याख्या : क्रांति में राजस्थान की 6 छावनियो में से 2 छावनी व्याबर और खेरबड़ा ने भाग नही लिया ब्यावर छावनी मेरो की टुकड़ी तथा खैरवाड़ा भीलोँ की टुकड़ी थी, इन टुकड़ियो ने क्रांति मेँ प्रत्यक्ष भाग नहीँ लिया ।1857 की क्रांति के समय राजस्थान मेँ 6 सैनिक छावनियां थी वे इस प्रकार- 1. नसीराबाद, अजमेर
2. ब्यावर, अजमेर
3. नीमच वर्तमान में MP
4. देवली, टोँक
5. एरिनपुरा, पाली
6. खैरवाड़ा, उदयपुर
Q18. राजस्थान में 1857 क्रांति का अंत हुआ-

(A) नसीराबाद में
(B) सीकर में
(C) कोटा में
(D) एरिनपुरा में

Show Answer: सही जवाब - B
Q19. सैनिकों चलो दिल्ली मारो फिरंगी का नारा किस छावनी से दिया-

(A) नीमच
(B) नसीराबाद
(C) देवली
(D) एरिनपुरा

Show Answer: सही जवाब - D
Q20. 1857 की क्रांति की माता किस देवी को बोला जाता है?

(A) सुगाली देवी
(B) शिला माता
(C) करणी माता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer: सही जवाब - A
Q21. किस युद्ध पाटनपोल का युद्ध कहते हैं। पाटनपोल नामक स्थान पर मेजर बर्टन का सिर काटा गया?

(A) आऊआ युद्ध को
(B) कोटा युद्ध को
(C) कुवाड़ा के युद्ध को
(D) चेलवास का युद्ध को

Show Answer: सही जवाब - B
Q22. जयपुर के किस महाराज द्वारा अंग्रेजो का साथ दिये जाने के फलस्वरूप “सितार-ए-हिन्द” की उपाधि दी-

(A) रामसिंह प्रथम
(B) रामसिंह द्वित्तीय
(C) जगत सिंह द्वित्तीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer: सही जवाब - B
Q23. 1857 की क्रान्ति में अंग्रेजों व जोधपुर की सेना को संयुक्त रूप से किसने पराजित किया?

(A) मोतीलाल तेजावत
(B) ठाकुर कुशालसिंह
(C) राणा कुम्भा
(D) गोकुलभाई भट्ट

Show Answer: सही जवाब - B
Q24. बिथौड़ा का युद्ध कब लड़ा गया?

(A) 8 सितम्बर, 1857
(B) 10 अक्टूबर, 1857
(C) 16 अगस्त, 1857
(D) 5 मई, 1857

Show Answer: सही जवाब - A
Q25. 1857 की क्रान्ति के समय राजपूताना में सर्वाधिक शक्तिशाली छावनी थी-

(A) एरनपुरा
(B) खेरवाड़ा
(C) कोटा
(D) नसीराबाद

Show Answer: सही जवाब - D
Q26. 1857 के विद्रोह में राजस्थान के कौनसे ठिकाने का संघर्ष इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है?

(A) सलूम्बर
(B) आउवा
(C) कुशलगढ़
(D) नीमराणा

Show Answer: सही जवाब - B
Q27 चेलावास का युद्ध कब लड़ा गया?

(A) 8 सितम्बर, 1857
(B) 18 सितम्बर, 1857
(C) 16 अगस्त, 1857
(D) 5 मई, 1857

Show Answer: सही जवाब - B
Q28. राजस्थान का मंगल पाण्डे किस क्रांतिकारी को कहा जाता है?

(A) तांत्या टोपे
(B) अमरचंद बाठिया
(C) हीरासिंह
(D) मेहराब खां

Show Answer: सही जवाब - B
Q29. राजस्थान का पहला अंग्रेज पॉलिटिकल एजेन्ट कौन था?

(A) मेटकॉफ
(B) कर्नल इडन
(C) मेजर सोबर्स
(D) मि.लॉकेट

Show Answer: सही जवाब - D
Q30. आश्रित पार्थक्य की नीति को स्वीकार करने वाली प्रथम रियासत कौनसी थी?

(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) दौसा
(D) करौली

Show Answer: सही जवाब - D
Q31. सहायक संधि का प्रस्ताव स्वीकार करने वाले राजपूताना की प्रथम रियासत थी?

(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) दौसा
(D) करौली

Show Answer: सही जवाब - A
Q32. डाबी काण्ड कब घटित हुआ?

(A) 23 जून, 1922
(B) 18 जून, 1918
(C) 25 जून, 1930
(D) 15 जून, 1935

Show Answer: सही जवाब - A
Q33. डाबी काण्ड का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?

(A) कोटा-चित्तौड़
(B) कोटा-झालावाड़
(C) कोटा-बारां
(D) कोटा-बूंदी

Show Answer: सही जवाब - D
Q34. वह कौनसा आन्दोलन है जो ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमन्स की चर्चा का विषय रहा?

(A) सीकर आन्दोलन
(B) बिजौलिया आन्दोलन
(C) बेंगू आन्दोलन
(D) मारवाड़ किसान आन्दोलन

Show Answer: सही जवाब - A
Q35. जाट क्षेत्रीय सभा की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1937
(B) 1933
(C) 1935
(D) 1931

Show Answer: सही जवाब - D
Q36. मारवाड़ राज्य लोक परिषद का अधिवेशन जोधपुर में अनुकूल वातावरण न होने के करण चांदकरण शारदा की अध्यक्षता में 24-25 नवम्बर, 1931 को कहाँ सम्पन्न हुआ?

(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) पुष्कर
(D) जैसलमेर

Show Answer: सही जवाब - C
Q37. 28 मई, 1857 को नसीराबाद से राजस्थान में सर्वप्रथम विद्रोह का प्रारम्भ हुआ, यह राजस्थान के किस जिले है?

(A) सीकर
(B) चूरू
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Show Answer: सही जवाब - C
Q38. जाट क्षेत्रीय सभा के तत्वाधान में पलथाना (सीकर) में आन्दोलन 1933 में सीकर के किस ठिकानेदार के खिलाफ किया गया था?

(A) ठाकुर कल्याण सिंह
(B) ठाकुर जगमाल सिंह
(C) ठाकुर शेरसिंह
(D) ठाकुर रामसिंह

Show Answer: सही जवाब - A
Q39. रूपाजी व कृपाजी नामक किसान नेताओं का संबंध किस आन्दोलन से है?

(A) बिजौलिया
(B) अलवर
(C) बेगूँ
(D) बूंदी

Show Answer: सही जवाब - C
Q40. बिजौलिया के किसानों की माँगों के औचित्य की जाँच करने के लिए अप्रैल, 1919 में किस जाँच आयोग का गठन किया गया-

(A) डॉ. मोहनसिंह मेहता जाँच आयोग
(B) न्यायमूर्ति बिन्दुलाल भट्टाचार्य जाँच आयोग
(C) माणिक्यलाल वर्मा जाँच योग
(D) सर टी. विजय राधवाचार्य जाँच आयोग

Show Answer: सही जवाब - B
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url