RAS Pre Questions Paper PDF Download 2025, RAS pre 2025 previous year question paper
RAS Pre master questions paper 2025
![]() |
RAS Pre Questions Paper PDF Download 2025, RAS pre 2025 previous year question paper |
1. स्वर्णिम चतुर्भुज के चार खण्ड निम्नः शहरों को जोड़ते हैं:
A. दिल्ली Branch
B. मुम्बई - चेन्नई
C. चेन्नई - कोलकाता
D. कोलकाता - दिल्ली
उपर्युक्त चार खण्डों की लम्बाई को घुटते हुए क्रम में ध्यान देते हुए निम्न दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(1) C, D, A, B
(2) C, D, B, A
(3) D, C, B, A
(4) D, C, A, B
(5) अनुत्तरित प्रश्न
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
A. लूनी बेसिन और शेखावाटी प्रदेश राजस्थान बांगड़ के उप-प्रदेश हैं।
B. घग्घर का मैदान अधिकांशतः हनुमानगढ़ एवं गंगानगर जिलों में फैला है
C. नागौर उच्च भूमि में लवणीय झीलें और आन्तरिक जल प्रवाह है।
D. अरावली श्रेणियाँ सभी प्रकार के खनिजों में
समृद्ध हैं। सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
कूट :
(1) A और B
(2) A, B और C
(3) B, C और D
(4) A, BC और D
(5) अनुत्तरितं प्रश्न
3. राजस्थान के निम्नलिखित जिला समूहों का दक्षिणी-पश्चिमी मानसून में औसत वर्षा के आधार पर सही आरोही क्रम कौन सा है ?
(1) जालौर, जयपुर, कोटा
(2) जैसलमेर, बाँसवाड़ा, राजसमन्द
(3) नागौर, धौलपुर, अजमेर
(4) चूरू, बारां, भीलवाड़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
4. कौन सा सुमेलित नहीं है ? परमाणु ऊर्जा प्लान्ट
(1) कलपक्कम - तमिलनाडु
(2) काकरापार - गुजरात
(3) कैगा - तमिलनाडु
(4) नरोरा - उत्तरप्रदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
RPSC RAS Pre Master Questions paper 2025
Q5. जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में किस मृदा की प्रधानता है ?
(1) एन्टीसोल
(2) इनसेप्टीसोल्स
(3) वर्टीसोल्स
(4) अल्फीसोल्स
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q6. वर्ष 2021-22 में, देश के कुल बाजुरा उत्पादन में राजस्थान का योगदान (प्रतिशत में)
(1) 46.30
(2) 8769
(3) 38.98
(4) 34.69
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q7. मेडटेक मेडिकल डिवाइसेस पार्क अवस्थित है -
(1) गणेश्वर विस्तार, सीकर
(2) माल की तूस, उदयपुर
(3) नैनवा, बूँदी
(4) बोरानाडा, जोधपुर (अविभाजित)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q8. राजस्थान के किस जिले में 'खड़ीन' जल संरक्षण की प्रचलित विधि है ?
(1) नागौर
(2) बीकानेर
(3) जैसलमेर
(4) पाली
Q 9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I सूची-II
(जिला) (नदी)
A. उदयपुर i. साबी तथा रूपारेल
B. बूँदी. ii. गम्भीरी तथा पार्वती
C. भरतपुर iii. सोम तथी जाखम
D. अलवर iv. कुराल
कूट :
(1) iii iv i ii
(2) iv iii ii i
(3) i ii iii iv
(4) iii iv ii i
10. राजस्थान में निम्नलिखित स्थलों पर. ऐस्बेस्टॉस खदानें कहाँ अवस्थित हैं ?
(1) अर्जुनपुरा और पीपरदा
(2) खुरा और मंगोल
(3) करपुरा और फतेहगढ़
(4) देपुरा और डिंगरी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q11. राजस्थान में लिग्नाइट के सबसे महत्त्वपूर्ण संसाधन स्थित हैं :
(1) पलाना, अगूचा एवं मेड़ता
(2) पलाना, कसनऊ एवं जगपुरा
(3) कपूरड़ी, मेड़ता एवं कसनऊ
(4) कपूरड़ी, पलाना एवं जगपुरा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q12. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
संरक्षित क्षेत्र. जिला
(मई 2023 के अनुसार)
(1) रनखार जालौर
(2) मनसामाता झुन्झुनूं
(3) सोरसन बूँदी
(4) हमीरगढ़ भीलवाड़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q13. माउण्ट आबू और रणकपुर किस पट्टिक परिपथ में सम्मिलित हैं ?
(1) ढूंढाड़
(2) शेखावाटी
(3) गोडवार
(4) मेवाड़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q14. किस राजनीतिक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संविधान सभा को भंग कर उसका पुनर्निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर करने को कहा था ?
(1) हिंदू महासभा
(2) समुजिवादी दल
(3) स्वराज दल
(4) मुस्लिम लीग
Q15. राजस्थान में कुल साक्षरता दर (जनगणना 2011) के घटते हुए क्रम के आधार पर जिलों का सही क्रम है
(1) जयपुर, झुन्झुनूं, कोटा, सीकर, अलवर
(2) कोटा, जयपुर, झुन्झुनूं, सीकर, अलवर
(3) झुन्झुनूं, कोटा, सीकर, जयपुर, अलवर
(4) कोटा, झुन्झुनूं, जयपुर, अलवर, सीकर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q16. निम्नलिखित अनुच्छेदों के कौन से समूह द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार केवल भारत के 'नागरिकों' को अनुदत्त हैं ?
(1) अनुच्छेद 14, 20, 23 और 30
(2) अनुच्छेद 15, 21, 25-और 28
(3) अनुच्छेद 20, 21, 25 और 30
(4) अनुच्छेद 15, 16, 19 और 30
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q17. किस वर्ष भारत के संविधान में यह अन्तःस्थापित किया गया कि राज्य आर्थिक या अन्य निर्योग्यताओं के कारण किसी नागरिक को निःशुल्क विधिक सहायता सुनिश्चित करेगा ?
(1) 1978
(2) 1976
(3) 1975
(4) 1979