"कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भवं भवानी सहितं नमामि।।"

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Bstc MENTAL ABILITY Reasoning Question / मानसिक योग्यता

Part-A

MENTAL ABILITY/ मानसिक योग्यता
Rajasthan Bstc MENTAL ABILITY Reasoning Question  

Directions (Q. No. 1 to 3):

In each of the following questions, a set of figure carrying certain characters is given. Assuming that the characters in each set follow a similar pattern, find the missing character in each question.

निर्देश (प्र.सं. 1 से 3

नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में प्रत्येक आकृति में विभिन्न अंकों का समूह है। यह कल्पना कीजिए कि प्रत्येक समूह किसी निश्चित पैटर्न से चल रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक प्रश्न का छूटा हुआ अंक ज्ञात कीजिए।



(A) 0

(B) 8

(C) 125

(D) 216

2.

(A) 14

(B) 22

(C) 32

(D) 320

3.

(A) 123

(B) 124

(C) 122

(D) 112

4. There are five different houses A to E in a row. A is to the right of B and E is to the left of C and right of A. B is to the right of D. Which of the houses is in the middle?

 (A) A (B) B (C) C (D) D

पाँच विभिन्न मकान A से E किसी एक पंक्ति में हैं। A, B के दायें है और EC के बायें तथा A के दायें है B. D के दायें है। कौनसा मकान मध्य में है?

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

5. In an examination Raj got more marks than Mukesh but not as many as Priya, Priya got more marks than Gaurav and Kavita. Gaurav got less marks than Mukesh but his marks are not the lowest in the group. Who is second in the descending order of marks?
(A) Priya   (B) Kavita

(C) Raj      (D) Mukesh

किसी परीक्षा में राज ने मुकेश से ज्यादा अंक प्राप्त किये लेकिन उतने नहीं जितने प्रिया ने, प्रिया ने गौरव और कविता से ज्यादा अंक प्राप्त किये गौरव ने मुकेश कम अंक प्राप्त किये लेकिन उसके अंक समूह में सबसे कम नहीं है। अंकों की दृष्टि से घटते क्रम में जमाने पर कौन दूसरे स्थान पर आएगा।
(A) प्रिया    (B) कविता 
 (C) राज     (D) मुकेश 

6.Looking at a portrait of man, Harsh said, "His mother is the wife of my father's son. I have no brother and sister". At whose portrait was Harsh looking?

(A) His son      (C) His Uncle

(B) His Cousin (D) His nephew

एक आदमी के चित्र की ओर देखते हुए हर्ष ने कहा "उसकी माता मेरे पिताजी के पुत्र की पत्नि है। मेरे
कोई भाई या बहन नहीं है।" हर्ष किसके चित्र की ओर देख रहा था?


(A) उसके पुत्र की   (B) उसके चचेरे भाई की

(C) उसके चाचा की (D) उसके भतीजे की 

7.By selling an article for ₹110 a man loses 12%. For how much should he sell it to gain 8%?

(A) ₹120 (B) ₹125 (C) ₹135 (D) ₹140 

किसी वस्तु को 110 ₹ में बेचने पर 12% की हानि होती है। उस वस्तु पर 8% का लाभ लेने के लिए उसे
कितने रुपये में बेचा जाए?

(A) ₹120    (B) ₹125

(C) ₹135    (D) ₹140

8. The price of an article has been reduced by 25%. In order to restore price must be increased by how much percent? the original price, the new

(A) 12%

(B) 333%

(C) 25%

(D) 30%

किसी वस्तु का मूल्य 25% घट जाता है। इस नये मूल्य में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जाए कि मूल मूल्य प्राप्त हो जाए?

(A) 12%

(B) 33-2-%

(C) 25%

(D) 30%

9. If EAT is written as 22267, how will you write LIP? 
(A) 15 14 16 (B) 14 17 10 
(C) 91 2 11   (D) 15 18 11

यदि EAT को 22 26 7 लिखा जाए तो LIP को कैसे लिखा जाएगा? 
(A) 15 14 16
(B) 14 17 10
(C) 91 2 11
(D) 15 18 11

10. Mohan is 4 times as old as Shyam. If the difference of their age is 9 years. how old is Mohan? . 
(A) 15 years     (B) 12 years 
(C) 14 years     (D) 9 years

मोहन की आयु श्याम से चार गुना है। यदि दोनों की आयु का अन्तर 9 वर्ष हो तो मोहन कितने वर्ष का है?
(A) 15 years   (B) 12 years 
(C) 14 years   (D) 9 years

Next 11 to 20 coming soon
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url